इंदौर/उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां शहर एसडीएम तथा तहसीलदार का वाहन सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया और पलटी खा गया। हादसे में दोनों अधिकारियों सहित ड्राइवर और कर्मचारी घायल हो गए उन्हें जिला चिकित्सालय से इंदौर के लिए रेफर किया गया।यह दुर्घटना आज सुबह करीब 7 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने हुई। बताते हैं कि अधिकारियों का प्रोटोकोल दल उज्जैन वित्त आयोग सदस्य अमित सिंह को दर्शन कराने इंदौर से महाकाल आया था तथा लौटते समय यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में एसडीएम श्रीलेखा श्रोत्रिय तथा तहसीलदार पल्लवी पौराणिक का वाहन सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया और पलटी खा गया, जिससे दोनों अधिकारियों सहित ड्राइवर और कर्मचारी चोट ग्रस्त हो गए उन्हें जिला चिकित्सालय से इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि वे राजस्व अधिकारी अमित सिंह को दर्शन कराने इंदौर से उज्जैन गईं थीं और लौटते समय हादसा हुआ।