Umaria News : मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इसकी ताजा बानगी उस समय देखने को मिली जब उमरिया जिले में दिनदहाड़े कार से आए दो युवकों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया जिससे पूरा नगर स्तब्ध रह गया कि आखिर दिन में ऐसी घटनाएं कैसे घट गई हालांकि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली पुलिस मौके और पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला रेखा पति स्व कमलेश शर्मा निवासी पुराना पड़ाव कैम्प की तरफ जा रही थी। कैंप मोहल्ले में महिला को कार सवार बदमाशों ने रोका। बुजुर्ग महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने दिनदहाड़े धारदार हथियार दिखाकर कर रोकाकर लूट को अंजाम दिया गया। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं पीड़िता बुजुर्ग महिला ने थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी।
पुलिस ने सील की जिले की बॉर्डर सीमा
वहीं इस लूटपाट से पूरा नगर दहशत में है हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले की नाकेबंदी कर दी है मगर अभी तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बता दें कि बुजुर्ग महिला के साथ धारदार हथियार से हुई लूट में महिला के कान के कुंडल एवं हाथ से चूड़ी ले जाने की बात सामने आ रही है वही इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं हालांकि जिले की बॉर्डर को सील कर दिया गया है।
सर्चिंग में जुटी हुई पुलिस
जानकारी के मिलने बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है। कोतवाली पुलिस महिला के बताए अनुसार सर्चिंग में जुटी हुई है। वहीं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है।
उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट