Officers Suspend : लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 3 निलंबित, 2 के वेतन काटे, 16 को नोटिस जारी, 4 बर्खास्त

Kashish Trivedi
Published on -
up new today

MP Officers Suspend : लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच सीहोर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई की शिकायतों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण का निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर द्वारा जिला खेल अधिकारी अरविंद इलियास और जिला पेंशन अधिकारी टीना खलखो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

वेतन काटने के निर्देश

इसके साथ ही सीडीपीओ को TL की बैठक में अनुपस्थित रहने और कार्य में लापरवाही बरतने पर 1 सप्ताह के वेतन काटने सहित मंडी सचिव का 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन के तहत PHEऔर जल जीवन निगम के कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी योजनाओं का कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लेटलतीफी करने वाले ठेकेदार के ठेके निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi