Vidisha News: विदिशा में प्रशासन द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 2 बदमाशों के खिलाफ कलेक्टर की ओर से जिला बदर की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने दो बदमाशों को जिला बदर किया है।
जिन दो अपराधियों को जिला बदर किया गया है वह कई अपराधों में लिप्त हैं। सतीश भदोरिया निवासी शेरपुरा थाना सिविल लाइन को 1 साल के लिए और अनार सिंह निवासी खेजड़ा सुलतान गांव थाना करारिया को 6 महीने के लिए मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर के आदेश दिए गए हैं।
दोनों ही अपराधी निर्धारित अवधि में विदिशा और सीमावर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, सागर, राजगढ़, अशोकनगर की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इस बीच अगर उन्हें इनमें से किसी भी जगह पर पाया जाता है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।