विदिशा| मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित सेना भर्ती रैली में भोपाल से आये एक अभ्यर्थी की दौड़ के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई| युवक को अटैक के बाद उसके साथियों द्वारा युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया| वह अपने साथियों के साथ सेना भर्ती रैली में दौड़ टेस्ट के लिए शनिवार रात को ही विदिशा आया था और रविवार सुबह यह घटना हुई|
जानकारी के मुताबिक, विदिशा के एसएटीआई कॉलेज में चल रही 9 पदों के लिए सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से युवा दौड़ टेस्ट देने के लिए पहुँच रहे हैं| रविवार को भोपाल से आए अभ्यर्थी अमान खान की दौड़ के बाद मौत हो गई| अमान खान के साथ भगवान् सिंह ठाकुर ने बताया कि आर्मी भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही थी, इसमें अमान खान को 1600 मीटर दौड़ना था लेकिन वह 400 मीटर ही दौड़ सका और बैठ गया | दौड़ के बाद वह अपने प्रतिभागी साथियों के साथ सहजता से बात कर रहा था अचानक उसे अटैक आया और मौत हो गई। भगवान् ने बताया कि वह एक दिन पहले ही विदिशा आये थे और आज सुबह दौड़ में शामिल हुए, दौड़ के कुछ देर बाद उसे सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई| घटना की सूचना परिवार को दे दी गई है, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा, पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा|