विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी में वन विभाग के कर्मचारी रिश्वत लेते एक वीडियो में कैद हो गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे विदिशा की लटेरी तहसील का बताया जा रहा है।
लटेरी तहसील के वीरपुरकला गांव निवासी चिरोंजीलाल अहिरवार ने लटेरी थाने में एक आवेदन पत्र देकर लटेरी वन विभाग के कर्मचारी पर 5-5 हजार रुपए की रिश्वत लेकर जलाऊ लकड़ी से भरी बैलगाड़ी छोड़ने की शिकायत की है। फरियादी ने कहाकि 24 जनवरी को वह अपने साथियों के साथ कोकनगढ़ बीट के जंगल से जलाऊ लकडी लेकर आ रहे थे तभी वन कर्मचारियों ने हम लोगों के साथ मारपीट की। 5 हजार रुपए की रिश्वत भी ली गई।