Vidisha News: विदिशा में एक युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिलने के बाद सनसनी का माहौल देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त की जा चुकी है।
यह मामला विदिशा के करारिया चौराहे की है जहां पर अनीश नामक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। युवक का शव अपने खेत के पास लगे एक पेड़ से फांसी पर लटका हुआ मिला। सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और जांच पड़ताल शुरू की।
यह युवक करारिया चौराहे पर फल और अंडे की दुकान लगाया करता था। पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं और मामले की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था और मंगलवार रात से लापता चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या का कदम उठाया है।