Vidisha News : रजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला, रिश्वत की राशि भी तय, वीडियो वायरल

Kashish Trivedi
Published on -

Vidisha Registry Office Bribe Viral Video : मध्य प्रदेश में प्रदेश सरकार की हिदायत के बावजूद कई स्तरों पर भ्रष्टाचार में भारी इजाफा देखा जा रहा है। दरअसल भ्रष्टाचार के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ताजा मामला विदिशा से सामने आया है। जहां नटेरन में सब रजिस्ट्रार द्वारा खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में नटेरन के सब रजिस्ट्रार द्वारा संपत्ति रजिस्ट्री के लिए ली जाने वाली अलग-अलग रिश्वत राशि की भी जानकारी दी जा रही है।

वीडियो वायरल 

विदिशा के नटेरन में भ्रष्टाचार का बोलबाला देखने को मिल रहा है। तेजी से भ्रष्टाचार के मामले फलित हो रहे हैं। नटेरन रजिस्ट्री कार्यालय में खुलेआम भ्रष्टाचार की गतिविधि देखने को मिली है। जिसका वीडियो वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में सब रजिस्ट्रार दीपक अग्रवाल द्वारा खुलेआम रजिस्ट्री कराने के लिए रिश्वत की राशि की मांग की जा रही ।है वहीं हर एक कार्य के लिए रिश्वत की राशि भी तय की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi