कांग्रेस विधायक ने मोदी का नाम लेकर की अभद्र टिप्पणी, बाद में दी सफाई, बीजेपी ने फूंका पुतला

Amit Sengar
Published on -

Vidisha News : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ भाजपा नेताओं ने कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का पुतला जलाया। इसके साथ ही कोतवाली थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया। उन पर आरोप है कि कांग्रेस विधायक ने टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री के नाम के साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि रविवार को विदिशा में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता माधवगंज पर एकत्रित हुए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक शशांक भार्गव का पुतला फूंका। विधायक पर एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के के लिए अपशब्द कहे जाने का आरोप है। यह भी आरोप लगाए गए कि उस डिबेट के दौरान भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य मातृशक्ति की मौजूदगी में चैनल पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है।

भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन का कहना है कि जबसे शशांक भार्गव विधायक बने है तबसे ही वह लगातार अमर्यादित टिप्पणी करते आ रहे हैं। वह ना जाने क्यों शहर की शांति व्यवस्था भंग करना चाह रहे है। उनका सोचना है कि वह जो बोलते हैं वह सही है। इस प्रकार की अनर्गल टिप्पणी उन्होंने पहली बार नहीं की है। इसके पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने यह आरोप भी लगाए की कांग्रेस के शशांक भार्गव अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं। माधवगंज पर पुतला फूंकने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए विधायक शशांक भार्गव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

कांग्रेस विधायक ने मोदी का नाम लेकर की अभद्र टिप्पणी, बाद में दी सफाई, बीजेपी ने फूंका पुतला

इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है। उसमें यदि शिकायत सही पाई गई तब उन पर नियमानुसार एफआईआर की जाएगी।
विदिशा से ममता पांडे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News