सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोर में इन दिनों सर्दी-खांसी के साथ-साथ वायरल बुखार का असर बढ़ गया है। स्थिति यह है कि जिला अस्पताल में हर दिन 700 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही निजी क्लीनिक पर भी इन दिनों तेज बुखार, सर्दी-जुकाम और बदन दर्द की शिकायत के मामले बढ़ रहे हैं। बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी अधिक बीमार हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Cabinet Meeting : मोदी कैबिनेट की बैठक आज, किसानों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में एक ही सप्ताह में मरीजों की संख्या बढ़कर 4 गुना तक हो गई है। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों और बड़े वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं। वहीं आज जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली। यहां स्थिति यह थी कि ओपीडी के परचे बनवाने और दवाई लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बदलते मौसम के वजह से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैैं। शहर में बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी वायरल फीवर का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है, इनमें से ज्यादा बच्चों को 100 डिग्री से ऊपर तेज बुखार, सर्दी-जुखाम और खांसी के लक्षण हैं।