Indore : इंदौर में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा तीसरे टेस्ट मैच को शुरू हुए कई घंटे हो चुके हैं। लेकिन मैच के शुरुआती 1 घंटे में ही भारतीय टीम के आधे से ज्यादा बल्लेबाज आउट हो गए। दरअसल, 45 रन के कुल स्कोर पर भारतीय टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। इतना ही नहीं विराट कोहली भी इसमें अपना कमाल नहीं दिखा पाए। वह भी कुछ ही देर में आउट हो गए।
धड़ा धड़ गिरे इन विकेट के बाद पिच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सभी लोग पिच को जिम्मेदार बता रहे हैं। क्योंकि कहा जा रहा है कि जब पिच पर गेंद टप्पा खा रही थी तब उसके साथ धूल भी उड़ रही थी। ऐसे में अब इस मामले में एमपीसीए के अधिकारी भी बात करने से बच रहे हैं। धड़ाधड़ हुए बल्लेबाजों के आउट होने से जनता भी निराश दिखी। किसी को भी इस मैच के जीतने की उम्मीद नहीं है। हालांकि अभी तक टीम इंडिया ने 200 रन बना लिए है।
Indore में नहीं तैयार हुआ लाल मिट्टी का पिच –
आपको बता दे, मैच से पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में लाल मिट्टी का पिच तैयार किया गया। महाराष्ट्र से इसके लिए मिट्टी मंगवाई गई। लेकिन बाद में इसको लेकर टीम प्रबंधन ने विचार विमर्श किया और काली मिट्टी का पिच बना कर तैयार किया गया। ऐसे में इसे ढक कर छुपाने की कोशिश की गई। अगर लाल मिटटी का पिच बना कर तैयार किया जाता तो शायद ये दिक्कत नहीं आती।
क्योंकि इससे गेंदबाज और बल्लेबाज को समान मदद मिलती है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसके बाद आज हुए टेस्ट मैच में धूल भी खूब उड़ी और विकेट भी ज्यादा हुए। इस वजह से अब पिच सुर्खियों में आ गया है। हालांकि अभी भारतीय टीम की बॉलिंग बाकि है। ऐसे में देखना ये होगा कि अब क्या भारतीय स्पीनरों के लिए पिच मददगार साबित होगा या नहीं?