मुंबई: शहर के पवई इलाके में गुरुवार (30 अक्टूबर) को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने 20 से अधिक बच्चों को एक स्टूडियो के अंदर बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और एक बड़े बचाव अभियान को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई है।
यह सनसनीखेज घटना पवई स्थित आरए स्टूडियो में हुई, जहां बच्चे एक शूटिंग ऑडिशन के लिए पहुंचे थे। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी रोहित आर्य मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिया है, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

ऐसे चला पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, बच्चे पिछले दस दिनों से चल रहे एक ऑडिशन के सिलसिले में स्टूडियो आए थे। तभी आरोपी ने उन्हें बंधक बना लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके।
बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सीधे कार्रवाई करने के बजाय सूझबूझ से काम लिया। प्रशिक्षित कम्यूनिकेटर्स और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स की एक टीम को आरोपी से बातचीत करने के लिए लगाया गया। जब बातचीत से हल नहीं निकला तो पुलिस ने एक दूसरी योजना पर काम किया। बचाव दल ने स्टूडियो के बाथरूम की दीवार तोड़कर अंदर घुसने का फैसला किया और बेहद सावधानी से ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सभी बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाल लिया।
परिजनों में दिखी बेचैनी, इलाके में अफरा-तफरी
जैसे ही बच्चों को बंधक बनाए जाने की खबर फैली, स्टूडियो के बाहर उनके अभिभावकों की भारी भीड़ जमा हो गई। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था और हर कोई अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित था। पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों को शांत कराया और उन्हें ऑपरेशन की जानकारी देते रहे। बच्चों के सुरक्षित बाहर आने के बाद उन्हें तुरंत उनके माता-पिता से मिलाया गया।
मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आरोपी रोहित आर्य से औपचारिक पूछताछ के बाद ही इस घटना के पीछे की सही वजह सामने आ पाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस घटना से जुड़ी कोई भी अपुष्ट जानकारी या अफवाह सोशल मीडिया पर न फैलाएं।
युवक का यह वीडियो आया था वीडियो
Powai में बच्चों को बंधक बनाने का युवक ने किया दावा… रोहित आर्य बताया जा रहा है युवक का नाम… कहा मैं आतंकी नहीं, खबरों के मुताबिक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है रोहित #breakingnews pic.twitter.com/wUqaV05wvw
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 30, 2025










