MP: लापरवाही पर गिरी गाज, कलेक्टर ने 5 पंचायत सचिवों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

MP news

मुरैना/ खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार (Madhya pradesh government) बेहद सख्त और गुस्से में नजर आ रही है। अधिकारियों से लेकर जिला कलेक्टर (collector) तक को ये आदेश दिए गए हैं कि लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुरैना (muraina) जिले में कलेक्टर ने 5 पंचायत सचिवों को कार्य में अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspend) कर दिया है।

दरअसल मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कलेक्टर अनुराग वर्मा (anurag verma) ने जिला मुख्यालय पहुंचकर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कार्य की अनियमितता एवं लापरवाही पर जमकर कर्मचारियों को फटकार लगाई। इतना ही नहीं लक्ष्य के अनुरूप कार्य ना होने पर उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से संबंधित 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi