Morena News : BJP नेता द्वारा खिलाया जा रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा, TI लाइन अटैच

morena

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh के मुरैना जिले (Morena District) के कैलारस थाना क्षेत्र में पुलिस ने भाजपा नेता (BJP Leader) के फार्म हाउस पर चल रहे जुए (Gambling) के फड़ पर छापेमारी की है। इसमें 4 जुआरियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।पुलिस (Morena Police) ने यहां से 17 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल समेत नगदी बरामद की है। वही इस लापरवाही के चलते एसपी (Morena SP) ने कैलारस थाना प्रभारी (Kailaras TI) प्रवीण कुमार चौहान को लाइन अटैच कर दिया।

यह भी पढ़े… सीएम शिवराज आज करेंगे आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण, लाडली लक्ष्मी को दी जाएगी छात्रवृत्ति

मिली जानकारी के अनुसार,  एसपी एसके पाण्डेय  को सूचना मिली थी कि कैलारस में थाने से एक किलोमीटर दूर एएनडी कालेज से भिलसैंया गांव की ओर जाने वाली सड़क किनारे बने एक फॉर्म हाउस पर जुआ खिलाया जाता है। इसमें कैलारस पुलिस की भी संलिप्तता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कैलारस थाने को बिना सूचिक किए पहाड़गढ़ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह गौर को कैलारस में जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकी खुलासा हो सके।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)