भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है| अंतिम दौर में राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं| एक और उपचुनाव से पहले विधायक के भाजपा में जाने से कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है| वहीं दूसरी ओर बीजेपी (BJP) ने 28 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ तक पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है|
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की एक बैठक हुई| बैठक की तैयारियों के बारे में बताते हुए चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि विजयादशमी कई शहरों में आज मनाई जा रही है तो कई शहरों में कल मनाई जाएगी| कल से हम मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए विजय संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं|
इस अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत सभी दिग्गज नेता उपचुनाव वाली विधानसभाओं के प्रत्येक बूथों तक पहुंचेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि वो रायसेन में विजय संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे| अभियान का समापन 1 नवंबर को होगा| इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि समिति ने फैसला लिया है कि 28 अक्टूबर को 28 विधानसभा क्षेत्र में एक साथ संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे|