भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीट पर उपचुनाव (Byelection) में वोटों की गिनती जारी है, शाम 4 बजे तक काफी स्थिति साफ़ हो गयी है और यह भी साफ़ हो गया है कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की सरकार बरकार रहेगी| बीजेपी खेमे में जीत का जश्न शुरू हो गया है, वहीं परिणामों से दुखी और कांग्रेसी खेमे में मायूसी छायी हुई है| इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं जनता की आँखों में देख कर पहचान लेता हूँ कि उनकी मन में क्या है, उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है।
सीएम शिवराज ने कहा मध्य प्रदेश की जनता का और मेरा आत्मीयता, प्रेम का और स्नेह का रिश्ता है। मैं जनता की आँखों में देख कर पहचान लेता हूँ कि उनकी मन में क्या है| मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है। जहां हम जीत रहे हैं वहां अधिकांश सीटों पर 40-50 हज़ार वोटों से जीत रहे हैं|
शिवराज ने कहा जनमत का ये आदेश है कि जो 3 साल बचे हैं उनमें मैं ढंग से सरकार चलाऊं। मैं जनता को प्रणाम करता हूं और वचन देता हूं कि जनता की बेहतरी के लिए, मध्य प्रदेश के विकास के लिए, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगा|
बता दें कि मांधाता से भाजपा के नारायण पटेल, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग और बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव चुनाव जीत गए हैं। वहीं सांची सीट से प्रभुराम चौधरी, बमोरी सीट पर महेंद्र सिंह सिसोदिया, नेपानगर से सुमित्रा देवी और अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह भी चुनाव जीत गए हैं। वहीं अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी चुनाव जीत गए हैं| इधर, राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी 12143 मतों से जीत गए हैं, यहाँ भाजपा के नारायण सिंह पँवार हारे हैं|
मध्यप्रदेश की जनता और मेरे बीच एक आत्मीयता का रिश्ता है।
मुझे पूर्ण विश्वास था कि @BJP4MP को मध्यप्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/oeHjyc14Fo
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 10, 2020