सीएम शिवराज का बड़ा बयान, लव के नाम पर जिहाद नहीं होने देंगे, कानून बनाने की तैयारी!

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है| उपचुनाव (Byelection) के लिए मतदान (Voting) से एक दिन पहले सीएम शिवराज ने कहा है कि वे लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होने देंगे| जो ऐसी हरकत करेगा उसे ठीक कर दिया जाएगा उसके लिए कानूनी व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी|

मुख्यमंत्री शिवराज ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में हुए प्रदर्शन पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अब कोई प्रदर्शन नहीं होगा, एक हुआ था, उस मामले में कार्रवाई की गई है| उन्होंने कहा मैं चेतावनी दे रहा हु अगर किसी ने शांति के टापू मध्य प्रदेश में गड़बड़ करने की कोशिश की तो ठीक नहीं होगा|

इधर, एक निजी टीवी चैनल के साक्षात्कार में सीएम शिवराज ने कहा कि लव के नाम पर जिहाद की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं होगी, इसके लिए मध्य प्रदेश भी जरूरी कानूनी प्रावधान करेगा| बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद के संबंध में सबसे पहले कानून बनाने की बात कही थी| इसके बाद हरियाणा सरकार ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए इस दिशा में आगे बढ़ने की बात कही थी| अब मुख्यमंत्री के बयान के बाद यह संभावना है कि मध्य प्रदेश में भी इस सम्बन्ध में कानून बनाया जाएगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News