इंदौर, आकाश धोलपुरे। सांवेर उपचुनाव (Evening bye election) को लेकर इंदौर (Indore) शहर में सियासत के अलग अलग रंग दिखाई दे रहे है। जहां आज बीजेपी नेता बाबू सिंह रघुवंशी, गोविंद मालू (Govind Malu) और उमेश शर्मा ने सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और वर्मा की शिकायत करने की बात कही। वही कुछ देर बाद इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी डीआईजी ऑफिस पहुंचकर सांवेर में बीजेपी प्रत्याशी की नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया और विरोध स्वरूप इसकी भी शिकायत की है।
इधर, सांवेर में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस की सभा विरोध करती है लेकिन वही बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना की कोई चिंता नही है और वो उन्हें बीते 7 माह से केवल नोट और चुनाव चिंता है न कि कोरोना की। फिलहाल, इंदौर में सियासी जुबान अपना रास्ता उपचुनाव के दौरान अपना रास्ता भूल चुकी है। ऐसे में सियासतदानों पर वार पलटवार और शिकायतों के अंबार की एक तरह से आदत पड़ गई है और मतदान के दिन तक ये सबकुछ जारी रहने वाला है।