कांग्रेस विधायक का हमला, एक राजघराने ने ग्वालियर को पूरे विश्व में शर्मसार कर दिया

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में 28 सीटों पर हो रहे उप चुनाव (Byelection) में जनता के बुनियादी मुद्दे गायब हैं जो मुद्दा हावी है वो है गद्दारी और खुद्दारी। इसी मुद्दे पर भाजपा (BJP) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर हमलावर कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को सिंधिया का नाम लिए बिना एक बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि एक राजघराने ने पूरे विश्व में ग्वालियर को शर्मसार कर दिया।

कमलनाथ सरकार को अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ गिराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में रविवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक ने बिना नाम लिए सिंधिया और उनके परिवार पर बड़ा हमला किया है। विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि “हम लोगों ने ग्वालियर में जन्म लिया है तो हम का तक इस बात का दंश झेलेंगे कि 1857 में जो गद्दारी की गई उसका कलंक भी ग्वालियर की जनता पर लगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मारने उनकी हत्या करने के लिए जिस पिस्टल का उपयोग हुआ वो भी ग्वालियर के राजघराने से गई इस दंश को हम कब तक झेलेंगे। उन्होंने कहा कि इस काले इतिहास के पन्नों पर धीरे धीरे धूल जम रही थी तब तक 2020 में फिर ग्वालियर के राजघराने ने लोकतंत्र की हत्या कर दी और ग्वालियर को पूरे विश्व में शर्मसार कर दिया। क्या हमने ग्वालियर में जन्म लिया ये हमारा जुर्म है? अब ये जो चुनाव है ये इस बात का बदला लेने का, अपने आप को प्रमाणित करने का चुनाव है और जिनके कारण ग्वालियर चंबल संभाग के एक एक व्यक्ति का अपमान हुआ उनसे बदला लेने का समय है उन गद्दारों को सबक सिखाने का समय है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News