पूर्व मंत्री का दावा- कमलनाथ बनेंगे फिर से मुख्यमंत्री, बीजेपी को मुुंह की खानी पड़ेगी

जीतू पटवारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-election) को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव को जीतने का दावा किया है। जीतू पटवारी (Jitu Patwarii) का कहना है कि इस उपचुनाव में शिवराज (Shivraj) को मुंह की खानी पड़ेगी और कमलनाथ (Kamal Nath) दोबारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister Of Madhya Pradesh) बनेंगे।

मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, बीजेपी और कांग्रेस ने उपचुनाव जीतने की ताल ठोक दी है, वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हर विधानसभा में जो पब्लिक मीटिंग हो रही है और इतनी बड़ी तादाद में जनसमर्थन कमलनाथ जी को मिल रहा है, उससे यह साफ है कि चुनाव में 28 सीटें कांग्रेस जीतने वाली है।

जीतू पटवारी ने कहा ‘कमलनाथ जी ने जो साढे़ 11 महीने में निर्णय लिए थे, उससे मध्य प्रदेश की आर्थिक ग्रोथ होने लगी थी 15 साल में बीजेपी ने क्या किया, यह बीजेपी नहीं बता पाएगी, कुछ करने के लिए बीजेपी के पास नया नहीं है ना ही कोई मुद्दे हैं, इसीलिए बीजेपी अब मुद्दों से भटकाने की कोशिश में लगी हुई है। जीतू पटवारी ने कहा कि इस विधानसभा में जो जनता का स्नेह बन रहा है। वह स्पष्ट बता रहा है कि बीजेपी बौखला गई है, जीतू पटवारी ने कहा ‘शिवराज सरकार में पिछले 7 माह में कोई काम नहीं हुआ, उल्टा कमलनाथ जी ने 15 महीने में जो काम किए थे। उन सभी योजनाओं को शिवराज सरकार में बंद कर दिया गया किसानों का कर्जा माफ कमलनाथ सरकार में हुआ लेकिन भाजपा को रास नहीं आया।’

उन्होंन कहा ‘जनता जानती है कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है और भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं है और ना ही कुछ नया। उन्होंने कहा है इसीलिए शिवराज के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई है उपचुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी और कांग्रेस दोबारा अपना परचम मध्यप्रदेश में लहरायेगी।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News