कमलनाथ के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव आयोग से की बड़ी मांग

kamalnath-scindia

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| शिवराज सरकार (Shivraj Government) में मंत्री और डबरा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी (Imarti Devi) को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने कमलनाथ (Kamalnath) की इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। आयोग ने उनसे 48 घंटे के अंदर जवान देने को कहा है। इस पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है|

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा-‘मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जिस तरह से एक सभा में मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी जी का सार्वजनिक रूप से अपमान किया था, उसे कांग्रेस की दलित विरोधी सोच स्पष्ट हो गई थी। आज चुनाव आयोग ने इस संबंध में कमलनाथ जी को नोटिस जारी कर जो जवाब तलब किया है’ ‘उसके बाद मेरी मांग है कि चुनाव आयोग ऐसे महिला विरोधी बयानों को गंभीरता से लें, और सख्त कार्यवाही करें जिससे आगे किसी की हमारी मातृ शक्ति का अपमान करने की हिम्मत ना हो’।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News