खंडवा, सुशील विधानी| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में उपचुनाव (By-election) की परीक्षा पास करने दिग्गज नेता पूरा जोर लगा रहे हैं| सरकार का भविष्य तय करने वाले उपचुनावों में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी लगातार सभाये कर रहे हैं| रविवार को सिंधिया मांधाता उपचुनाव (Mandhata) के लिए बीजेपी (BJP) की ओर से मूंदी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे| इसी दौरान एक हादसा हो गया| सिंधिया का भाषण सुनने आए एक बुजुर्ग की पंडाल में ही मौत हो गई| सभा के दौरान ज्योतिरादित्य ने एक मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी के स्टार प्रचारक राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मूंदी में रैवार को आमसभा थी| बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल के समर्थन में जनसभा को सिंधिया ने संबोधित किया। इस दौरान एक बुजुर्ग की पंडाल में ही मौत हो गई। 70 वर्षीय जीवन सिंह मूंदी के निकट ग्राम चांदपुर (उतावद) के रहने वाले थे। यह हादसा सिंधिया के मंच पर पहुंचने से पहले हुआ। अचानक कुर्सी पर बैठे-बैठे उन्हें हार्टअटैक आ गया| तभी वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए| जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| ज्योतिरादित्य ने एक मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी।
जनता को सम्बोधित करते हुए सिंधिया ने कहा देश का दिल मध्यप्रदेश है और इस की धड़कन यहां का मतदाता है इसलिए प्रदेश के किसान गरीब महिला युवा के साथ वादाखिलाफी और गद्दारी करने वाली कमलनाथ की सरकार को धूल चटाने का काम मैने किया है, मैं यह वचन देता हूं कि अन्नदाता और गरीब के साथ अन्याय व वादाखिलाफी कभी सहन नहीं कि जाएगी। अन्नदाता और गरीबों के हितों की चिंता करने के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की शिव-ज्योति जोड़ी खड़ी है|
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सभा में बुजुर्ग की मौत को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ट्वीट कर निशाना साधा है|
खंडवा के मुंदी में @JM_Scindia की सभा में एक किसान जीवन सिंह क़ी मौत हुई॥ सिंधिया जी ने केवल एक मिनट का मौन रखा और अपनी सभा पूरी की॥ यह है इनकी किसान के प्रति संवेदना और इन्हीं किसानों के लिए सड़क पर उतरने की बातें कर रहे थे॥ यह शर्मनाक है॥ इंसानियत मर चुकी है॥ #Pcsharmainc pic.twitter.com/deCCdf9RFc
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) October 18, 2020