इंदौर/सांवेर, आकाश धोलपुरे| सांवेर विधानसभा क्षेत्र (Sanwer Assembly) में आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर जमकर बरसे| कमलनाथ ने मंच से सीएम शिवराज को खुला चैलेंज देते हुए सार्वजनिक बहस की चुनौती दी| उन्होंने कहा शिवराज मुझे उद्योगपति कहते हैं, आप बता सकते हैं कौनसा उद्योग मेरा है, एक उद्योग का नाम बता दीजिये, शिवराज आप तो झूठ बहुत बोलते हैं लेकिन झूठ बोलने की भी एक हद होती है|
पूर्व सीएम ने कहा शिवराज कहते हैं कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया, मैं आपको चैलेंज करता हूँ, जब मैं केंद्र में मंत्री था तब आप मेरे पास आते थे, शिवराज जी कान खोल कर सुन लीजिये आपने ही मुझे धन्यवाद दिया था, सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश को पैसा दिया था, आपको याद ही होगा, यह सब तो रिकॉर्ड पर है।
हमारी वोट से और शिवराज की नोट से बनी सरकार
कमलनाथ ने कहा शिवराज आप तो झूठ बहुत बोलते हैं लेकिन झूठ बोलने की भी एक हद होती है, आपको बताना चाहिए कि जब मैंने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तो आपके पेट में दर्द क्यों हुआ। मध्यप्रदेश में सौदेबाजी के कारण उपचुनाव हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में शिवराज की सरकार वोट से नहीं बल्कि नोट से बनी है। कमलनाथ ने कहा शिवराज कहते हैं मैं किसान का बेटा हूं लेकिन फिर क्यों किसानों की आत्महत्या में मध्यप्रदेश नंबर वन है। शिवराज जी का सिर्फ मुंह बहुत चलता है, वह सिर्फ घोषणा करते हैं।
शाहरुख और सलमान से अच्छे एक्टर हैं शिवराज
कमलनाथ ने कहा शिवराजसिंह चौहान एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं। उनके आगे तो शाहरुख सलमान खान भी शर्मा जाए। उन्हें मुंबई चले जाना चाहिए। कभी मंच पर लेट जाते हैं, घुटने टेक लेते हैं, कहेंगे जनता मेरी भगवान् है, आपका भगवान् तो माफिया है जनता को मूर्ख मत बनाइये|