डैमेज कंट्रोल पर टिका है मध्य प्रदेश का उप-चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकार (Government) बचाने और सरकार बनाने के लिए प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-election) में निष्ठाओं की अग्निपरीक्षा होना है। तो डैमेज कंट्रोल (Damage Control) पर आकर पूरा चुनाव टिक गया है। कारण साफ है कि भाजपा (BJP) हो या कांग्रेस (Congress) दोनों दल ने अधिकांश टिकट उन नेताओं को दिए हैं जो दूसरे दलों से आए हैं। ऐसे में पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता कितना इन प्रत्याशियों के साथ होगा इस पर जीत हार तय होगी।

डैमेज कंट्रोल की चल रही मुहिम
जहां तक सवाल भाजपा का है तो वह चुनावी इतिहास में पहली बार 28 में से 25 उन प्रत्याशियों पर दांव खेल रही है जो 7 महीने के भीतर हाथ का साथ छोड़ कर भगवा झंडे के नीचे आए हैं। वहीं कांग्रेस ने जीत की आस में करीब एक दर्जन सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतार दिए हैं जो या तो भाजपा के बागी है या फिर बसपा समेत अन्य दलों से भी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। ऐसे में कैडर बेस और जड़ों से जुड़े निष्ठावान कार्यकर्ताओं को इन प्रत्याशियों के पक्ष में सक्रिय करना दोनों दलों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं पर यह सड़कों तक ना हो इसके लिए डैमेज कंट्रोल की मुहिम चलाई जा रही है।


About Author
Avatar

Neha Pandey