मांधाता उपचुनाव रिजल्ट : दो कक्षों में 7-7 टेबलों पर होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

खण्डवा, सुशील विधानी| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतगणना स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में 10 नवम्बर को होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने बताया कि मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना दो कक्षों में 7-7 टेबलों पर होगी। हॉल नम्बर 1 में मतगणना संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की प्रभारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मांधाता श्रीमती सीमा मौर्य कनेश को बनाया गया है। जबकि हॉल नम्बर 2 की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी, रिटर्निंग अधिकारी मांधाता चन्दर सिंह सोलंकी को बनाया गया है।

डाक मतपत्रों की गणना के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नीलेश रघुवंशी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार पुनासा अशोक मिश्रा को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर परिणामों का संकलन व ऑनलाइन डाटा एन्ट्री कार्य के लिए एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप पाटीदार को प्रभारी बनाया गया है। मतगणना से संबंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए डीपीसी पी.एस. सोलंकी को प्रभारी बनाया गया है। मतगणना उपरांत ईव्हीएम सीलिंग व वेयर हाउस में पेटियां रखवाने का दायित्व नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या को सौंपा गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News