भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहे विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-election) में कई नेता पुत्र (Leader Son) प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। इस उपचुनाव को नेता पुत्रों के लिए राजनीति के क्रैश कोर्स (Crash Course) के तौर पर देखा जा रहा है। राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं। इन उपचुनाव में जीत के लिए दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (Bhartiya Janta Party And Congress) जोर लगाए हुए हैं। वहीं तमाम बड़े नेताओं ने अपने पुत्रों को भी उपचुनाव के प्रचार में सक्रिय कर दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के पुत्र (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan’s Son) कार्तिकेय सिंह चैहान (Kartikey Singh Chauhan) जनसभाएं कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद भी कर रहे हैं। इससे पहले कार्तिकेय अपने पिता शिवराज सिंह चैहान के चुनाव तक सीमित थे, मगर इस बार वे उपचुनाव में अन्य उम्मीदवारों (Candidates) के प्रचार के लिए भी निकले हैं।
इसी तरह राज्य के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बेटे (Sports Minister Yashodhara Raje Scindia’ Son) अक्षय भंसाली (Akshay Bhansali), मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पुत्र शुक्रण मिश्रा (Minister Narottam Misha’s Son Shukran Mishra), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल और देवेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar’s Son Prabal And Devendra Singh Tomar) और कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के पुत्र अमित सिंह (Congress Leader Dr. Govind Singh’s Son Amit Singh) भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।