राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिल्मी विलेन से की कमलनाथ की तुलना, जवाब पर जताई नाराजगी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradrsh) की मंत्री और डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी (imarti devi) को आयटम बोलकर विवादों में घिरे पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) अब राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) के निशाने पर आ गए है। दलित समुदाय की भाजपा नेता इमरती देवी के बारे में टिप्पणी करने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कमलनाथ को नोटिस भेजा था, साथ ही आयोग ने नोटिस देकर जवाब तलब भी किया है। वहीं अब कमलनाथ द्वारा नोटिस के जवाब पर आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (rekha sharma) ने नाराजगी जताई है और कमलनाथ की तुलना फिल्मी विलेन से की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ द्वारा इमरती देवी पर उनके बयान के स्पष्टीकरण से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि मैंने कमलनाथ का जवाब पढ़ा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं उनके विपक्ष में हूं, उनका नाम कैसा ले सकता हूं। उनके पास एक लिस्ट थी, जिसमें आइटम के अनुसार लिखा था, इसी तरह वे आइटम वन और आइटम टू पढ़ रहे थे। लेकिन सारी दुनिया ने देखा है कि वहां क्या हो रहा था, इससे साफ पता चलता है कि वे बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। रेखा शर्मा ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि एक महिला जो कमलनाथ के मुख्यमंत्री कार्यकाल में उनके साथ काम कर चुकी है, उसके बारे में एक भरी सभा में मंच से ऐसी भाषा के उपयोग से यह पता चलता है कि वो कैसी सोच रखते है।


About Author
Avatar

Neha Pandey