राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) के लिए रविवार शाम को प्रचार का शोर थम गया| अंतिम दिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh CHauhan) ने ब्यावरा विधानसभा (Biaora Assembly) ज़िला राजगढ़ में रोड शो किया| इस रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay SIngh) के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगे| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
रविवार को ब्यावरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी नारायण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा संबोधित करने के साथ ही ‘रोड शो’ किया। इस दौरान रोड़ शो में आगे चल रहे युवा नारेबाजी कर रहे थे “गली गली में शोर है दिग्गीराजा चोर है”| राजगढ़ दिग्विजय के गढ़ के नाम से जाना जाता है । शिवराज सिंह के इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी, रोड शो के दौरान शिवराज सिंह पर लोगो ने फूल बरसाए ।
दिग्विजय सिंह पर बरसे शिवराज
सभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा दिग्गी राजा के राज में तीन-चार घंटे बिजली आती थी। मैंने 24 घंटे बिजली देने की बात की, तो उन लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था। आज प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिल रही है। मैं जो कहता हूं, करता हूं। जो हर समय पैसों का ही रोना रोता रहे, तो ऐसे मुख्यमंत्री का जनता क्या करेगी? कमलनाथ जी हर समय पैसों के अभाव का रोना रोते रहते थे।
@ChouhanShivraj के रोड शो में लगे @digvijaya_28 सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे
Read More..https://t.co/p6Q37rr2b5 pic.twitter.com/f83Tu4sau3
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 1, 2020