सीएम के मौन व्रत पर कांग्रेस का तंज, पूर्व मंत्री बोले- “शिवराज तो हमेशा ही मौन रहते है”

pwd-minister-said--Ram-temple-will-be-made-by-only-Congress-

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। डबरा (dabra) से भाजपा (B J P) उम्मीदवार और गैर विधायक मंत्री इमरती देवी (Imrati Devi) के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा अभद्र टिप्पणी के बाद अब भाजपा आक्रामक हो गई है और कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश भर में आज भाजपा कमलनाथ के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रही है। राजधानी के मिंटो हॉल में सीएम शिवराज (CM Shivraj) बयान के विरोध में दो घंटे के मौन उपवास पर बैठे है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कई नेता मौजूद है। वहीं इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मौन व्रत में शामिल है। मुख्यमंत्री और सिंधिया के मौन व्रत कार्यक्रम पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।

मप्र कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सीएम शिवराज के मौन व्रत पर बड़ा हमला बोला है। सीएम के साथ कार्यक्रम में मौजूद ध्रुव नारायण सिंह की मौजूदगी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने ट्वीट में कहा है कि मध्यप्रदेश में बढ़ती मौत, हत्या और बलात्कार की घटना के बाद व्यापम, ई-टेंडर एवं शैला मसूद हत्या के मुख्य आरोपियों का संयुक्त आत्मग्लानि शिविर। ड्रामेबाज़ी चरम पर है, नजर आ रहे ये सारे, लोकतंत्र के हैं हत्यारे। वहीं सिंधिया को घेरते हुए कहा ‘बाल कलाकार श्रीअंत इंदौर में प्रस्तुति देंगें। ”


About Author
Avatar

Neha Pandey