भोपाल, डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-election) होने में अभी भले ही करीब एक हफ्ते (One Week) का समय बाकी है, लेकिन जीत के दावे अभी से ही किए जाने लगे है। भाजपा (BJP) ने दशहरे (Dashahara) के बाद उपचुनाव वाली सीटों पर विजय अभियान चलाने का ऐलान किया है। वहीं, कांग्रेस (Congress) ने भाजपा के विजय अभियान के जवाब में सोशल मीडिया (Social Media) पर कमलनाथ (Kamal Nath) को भावी मुख्यमंत्री (Future Chief Minister) बताना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े – नरोत्तम का तंज, कांग्रेस से एक ओर विधायक गया तो कमलनाथ हो जाऐंगे 30 मार खां
कांग्रेस पार्टी का दावा है कि 28 सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन से साफ है कि कांग्रेस सत्ता में अपनी वापसी कर रही है और 10 नवंबर को नतीजे घोषित होने के बाद कमलनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Congress Spoke Person Narendra Saluja) ने कहा है कि हमारी पार्टी अपने सोशल मीडिया पर कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बता रही है। इसमें कोई गलत नहीं है, क्योंकि नतीजों के बाद कमलनाथ का मुख्यमंत्री बनना तय है। नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने पर भाजपा की आपत्ति पर कहा है कि सच को कबूलना भाजपा को आना चाहिए।
ये भी पढ़े – उपचुनाव : राहुल, प्रियंका की रैली पर बोले कमलनाथ, बीजेपी पर निशाना- 7 महीने से बाजार में
कांग्रेस के सच को लेकर भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। वहीं, कांग्रेस के सोशल मीडिया पर कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने पर बीजेपी ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल (BJP Spoke Person) ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी चाहे, तो कमलनाथ को देश का भावी राष्ट्रपति भी घोषित कर सकती है। यह उनका निजी मामला है। लेकिन प्रदेश में 28 विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का रुझान बताता है कि अब कांग्रेस नेताओं की प्रदेश से विदाई तय है।
बहरहाल, पहले कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटो हटाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की तस्वीर लगा कर भाजपा को तंज कसने का मौका दिया था। वहीं, अब कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
उपचुनाव के नतीजों से पहले भाजपा और कांग्रेस के जीत के दावों को लेकर एक दूसरे पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश की जा रही है और इन सब के बीच में खामोश मतदाता 3 नवंबर की तारीख का इंतजार कर रही है। जब वह अपना फैसला सुना कर किसी एक दल की जीत और एक की हार सुनिश्चित कर देगी।