डबरा, सलिल श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by election) के लिए मतदान संपन्न हो गया है। कुछ जगहों को छोड़ कर सभी क्षेत्रों में शांति से मतदान संपन्न हुआ। कहीं छिटपुट हिंसा और गोलीबारी की खबरें सामने आई। मतदान संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम (EVM) में बंद हो गया है। परिणाम 10 नवंबर को सामने आऐंगे लेकिन उससे पहले ही किसको कितना वोट मिला इस बात को लेकर भी चर्चा होने लगी है।
सभी नेता अपने अपने समीकरण लगाने में लग गये है। इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के बेटे बीजेपी नेता सुकर्ण मिश्रा (Sukarna Mishra) ने बीजेपी (BJP) की जीत का दावा किया है। उन्होंने डबरा, भांडेर और करेरा में जीत का दावा किया और बीजेपी की सरकार बनने की भी बात कही। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया। आपको बता दे की सुकर्ण ने इस उपचुनाब में काफ़ी मेहनत की है, डबरा के साथ साथ उनका पूरा ध्यान भांडेर सीट पर रहा, साथ ही करेरा में भी उन्होंने कई सभायें की। आपको बता दे कि सुकर्ण की युवाओ में काफ़ी लोकप्रियता है, यही कारण रहा की नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें इस चुनाव में आगे कर भाजपा के लिये वोट माँगे। फि़लहाल नेताओं के दावों के दौर शुरू हो चुके है वास्तविक स्थिति तो दस तारीख़ को ही स्पष्ट होगी।