डबरा, सलिल श्रीवास्तव| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को बीजेपी (BJP) का संकट मोचक कहा जाता है, जो हर मुश्किल घडी में पार्टी का संकट हरने का काम करते हैं| चुनावी दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे| डबरा विधानसभा (Dabra Assembly) में आयोजित सभा में मंच से शिवराज ने कहा मेरी समस्या का एक ही समाधान है डॉ नरोत्तम मिश्रा|
टेकनपुर, विधानसभा डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण की शुरुआत नरोत्तम मिश्रा का नाम लेते हुए की| उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ी समस्या आती है तो समाधान के लिए एक ही नाम होता है वो नाम होता है डॉ नरोत्तम मिश्रा का| सीएम शिवराज ने कहा डबरा तो बहुत सौभाग्यशाली है, इमरती देवी और नरोत्तम मिश्रा मंत्री हैं, दोनों एक और एक मिलकर दो नहीं होंगे, एक और एक ग्यारह होंगे, भरी सभा में कह रहा हु, बहन इमरती देवी खड़ी है, डॉ नरोत्तम मिश्रा जो मेरी सरकार के स्तंभ है, इनकी बात शिवराज सिंह चौहान कभी नहीं टालेगा|
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा सेठ कमलनाथ जी, आपने सवा साल में एक रुपये भी डबरा के विकास के लिए नहीं दिए और हमने छह महीनों में ही करोड़ों रुपये की सौगात दे दी। आपने तो जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित कर दिया। कमलनाथ जी का एक महिला का अपमान करना और उसके बाद ठहाके लगाकर अपना बचाव करना बेशर्मी की हद है, निर्लज्जता की पराकाष्ठा है| ये एक ऐसे नेता हैं जो अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बात भी नहीं सुनते।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह किसानों की सरकार है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम धान का एक-एक दाना खरीदेंगे और जहां-जहां फसल का नुकसान हुआ है, उसका पूरा मुआवजा भी देंगे। सीएम शिवराज ने कहा मैं जहां भी जाता हूं, जनता को प्रणाम करता हूं, तो कमलनाथ जी कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने तो जनता के सामने घुटने टेक दिये हैं। कमलनाथ जी यह भारत की संस्कृति है, आप देश-प्रदेश की संस्कृति और संस्कार तक से भी परिचित नहीं हैं| सवा साल में मध्यप्रदेश को लूटने के सिवाय कमलनाथ जी ने कुछ नहीं किया। लोकतंत्र के मंदिर वल्लभ भवन को कमलनाथ जी ने अपना लूट का अड्डा बनाया था|