मुरैना,संजय दीक्षित। ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर में पूजा करने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर मुरैना पहुंचे।शनि मंदिर पर उन्होंने लगभग 1 घंटे तक पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ मुरैना नगर निगम के महापौर, सभापति सहित पूर्व विधायक भी मौजूद रहे।इसके बाद वो अपने काफिले के साथ पटिया वाले बाबा के दर्शन करने पहुंचे, जहां उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष बीड़ी शर्मा भी साथ थे।
आगामी होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा देवी देवताओं से मन्नत करने के बाद मुरैना रेस्ट हाउस पर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद चयनित शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांग रखी तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मी और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के लोगों ने भी नई शिक्षा नीति का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा । इसके बाद उन्होंने रामशिला का पूजन कर और ग्रामीण अंचल में राम मंदिर के निर्माण हेतु रथ यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद वो ग्रांड होटल में पांचों विधानसभाओं के उपचुनाव की समीक्षा करने पहुंचे। जहां अलग-अलग विधानसभा प्रभारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और अपने अपने विचार विमर्श रखे।