नगर निकाय चुनाव : इस तरह होंगे नॉमिनेशन, बोले निर्वाचन आयोग सचिव – साथ करें तैयारी

निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन (Urban Bodies and Panchayat Elections) की तैयारी जोरों से चल रही है। हालांकि हाईकोर्ट (high court) द्वारा जहां आरक्षण प्रक्रिया (reservation process) पर रोक लगा दी गई है। वहीं राज्य शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में हाईकोर्ट (high court) के फैसले को चुनौती दी गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह (durg vijay singh) ने कहा कि प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत निर्वाचन (panchayat election) की तैयारी एक साथ किया जाए। इसके बाद इतना तो तय है कि नगर निकाय या पंचायत निर्वाचन की तारीखों का ऐलान जल्द ही संभव है।

दरअसल प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुई इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह ने अधिकारियों को तैयारियां जारी रखने के निर्देश दिए हैं। दुर्ग विजय सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, उनकी संविक्षा, नाम वापसी और प्रतीक आवंटन के संबंध में तैयारियां सुनिश्चित करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi