पूर्व अध्यक्ष ने थामा BJP का दामन, कांग्रेस विधायक के शामिल होने की भी अटकलें तेज

bjp

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनावों (Upcoming Assebly Election) की आहट के पहले ही देश में दलबदल का सिलसिला शुरु हो गया है। आए दिन नेता मौके की नजाकत और राजनैतिक फायदे को देखते हुए पार्टी बदल रहे है। इसी कड़ी में आज रविवार 1 अगस्त 2021 को मणिपुर कांग्रेस (Manipur Congress) के पूर्व अध्यक्ष और विष्‍णुपर सीट से 6 बार के विधायक गोविंददास कोंटौजम (Former Manipur Congress President Govinddas Kaithojam) ने BJP का दामन थाम लिया है। वही कांग्रेस विधायक सुशांत बोरगोहेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है।

Suspended: MP में 2 पंचायत सचिव और 1 पटवारी निलंबित, शिक्षक पर भी गिरी गाज

दरअसल, आज मित्रता दिवस के मौके पर मणिपुर कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गोविंददास कोंथौजम ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur Chief Minister N Biren Singh) की अध्यक्षता में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ली।हैरानी की बात तो ये है कि पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया था और मणिपुर में भी अगले साल चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है और BJP के लिए बड़ी उपलब्धि।इसी के साथ अब असम में कांग्रेस (Assam Congress) से हाल ही में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक सुशांत बोरगोहेन (Sushanta Borgohain) के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)