मुंबई, डेस्क रिपोर्ट | महाराष्ट्र के नासिक में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यह हादसा इतना भीषण था कि देखते-ही-देखते 11 लोग मौत के मुंह में चले गए। दरअसल, शनिवार की सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास नासिक में बस और आयशर ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बस में आग लग गई और देखते-ही-देखते बस पूरी तरह से जल गई। हादसे के वक्त बस में सवार 11 लोग जिंदा जल गए जबकि 38 यात्री बुरी तरह से जख्मी हुए हैं सभी हादसे में जिंदा जल गए। बता दें कि यह बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी और यह घटना नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुई।
बता दें कि जिस समय यह घटना घटी उस वक्त कोई भी वहां मौजूद नहीं था। वहीं, घटना की जानकारी जिन्हें आसपास के स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इस घटना के वक्त बस में लगभग 50 लोग सवार थे और जिस वक्त यह घटना घटी बस में सभी यात्री चैन की नींद सो रहे थे। आग लगने के बाद पूरे बस में कोहराम मच गया। इसी बीच तीन यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है और घायलों का सरकारी खर्चे पर इलाज करने के दिशानिर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिखा कि, “नासिक में भीषण बस दुर्घटना में 11 नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दिमाग को सुन्न करने वाली है। इस घटना के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी। हादसे में जान गंवाने वाले नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि।”
नाशिक येथे झालेल्या भीषण बस अपघातात ११ नागरिकांचा दुर्देवी मृत्यू झाला आहे. ही घटना अतिशय दुर्दैवी आणि मन सुन्न करणारी असून या घटनेमागील कारणांचा शोध घेतला जाईल. दुर्घटनेत मृत्युमुखी पडलेल्या नागरिकांना भावपूर्ण श्रद्धांजली…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 8, 2022
इस भयावह भीषण घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा है कि, “मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है।” साथ ही उन्होंने पीएम राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है और घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपये देने की बात कही है।
Anguished by the bus tragedy in Nashik. My thoughts are with those who have lost their loved ones in this mishap. May the injured recover at the earliest. The local administration is providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 8, 2022
केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भीषण दुर्घटना पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि, “नासिक (महाराष्ट्र) में सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। मैं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
नाशिक (महाराष्ट्र) येथील रस्ता अपघात हृदय पिळवटून टाकणारा आहे. या भीषण अपघातात ज्यांनी आपला जीव गमावला त्यांच्या कुटुंबियांप्रती मी माझ्या संवेदना व्यक्त करतो आणि जे जखमी आहेत, ते लवकरात लवकर बरे होवो अशी मी प्रार्थना करतो.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 8, 2022
यह भी पढ़ें – भारतीय तटरक्षक बल (ICG) को मिली बड़ी सफलता, 350 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव