कानपुर, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण हादसे में अब तक 17 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है। घटना थाना सचंडी की है जहां आमने सामने से आ रही सवारियों से भरी टेंपो से एक डबल डेकर एसी बस टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए।
खण्डवा : FCI रिश्वत मामले में ट्रांसपोर्टर के ठिकाने पर CBI का छापा
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ ने इसपर ट्वीट कर कहा, ”कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे की घोषणा भी की और कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा, वहीं घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिजनों के लिये 2-2 लाख की राहत राशि का ऐलान किया है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है और मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इस भीषण हादसे के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर सहायता मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।
https://twitter.com/PMOIndia/status/1402318887589351424?s=20
Prime Minister @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from the PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to a tragic accident in Kanpur, Uttar Pradesh. Rs. 50,000 would be provided to those injured.
— PMO India (@PMOIndia) June 8, 2021