VIDEO VIRAL: आपस में भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के फाड़े कपड़े

अजमेर।

मध्यप्रदेश हो या राजस्थान कांग्रेस की आपसी फूट और अंतरकलह जगजाहिर है।यहां आए दिन कांग्रेसियों के आपस में विवाद के मामले सामने आते रहते है। ताजा मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है, जहां शोकसभा में के दौरान कांग्रेस के दो कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए, बात इतनी बढ़ी कि लात-घूंसे तक चल गए।यहां तक की एक कार्यकर्ता की नाक से तो खून तक निकल आया। जिसके बाद वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीच-बचाव करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, बीते दिनों भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प में 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हुए थे। शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेसियों ने शुक्रवार को अजमेर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। शहर जिलाध्यक्ष विजय जैन के साथ कुछ वरिष्ठ नेता शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे, तभी सोना धनवानी नाम का एक कार्यकर्ता सीढ़ियां चढ़कर श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेज में जा रहा था, जिस पर एक कार्यकर्ता ने उसे रोका। इसी बात पर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई इस शोकसभा में शामिल हुए पार्टी के दो कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए । देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि एक दूसरे पर लात-घूंसे तक चलाना शुरु कर दिया। दोनों में जबरदस्त मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। ड़प इतनी बुरी थी कि एक कार्यकर्ता की नाक से खून निकाल आया। जिसके बाद वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बवाव कर दोनों को अलग किया।तब जाकर मामला शांत हुआ और गायल कार्यकर्ता को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1276597795038740480

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News