दिल्ली सरकार के 4 बड़े फैसले, गरीबों से लेकर अनाथ बच्चों की ऐसे करेंगे मदद

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली की जनता के लिए चार बड़े फैसले लिए हैं। केजरीवाल ने कहा कोरोना के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस मुश्किल वक्त में हमारे द्वारा उठाए गए कि चार कदम लोगों के लिए काफी मददगार साबित होंगे। चलिए आपको बताते है क्या है वो चार बड़े फैसले।

यह भी पढ़ें… विस्टा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड की सराहनीय पहल, प्रशासन के सहयोग से नदी की सफाई और गहरीकरण

1. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मुफ़्त राशन
कोरोना और लॉकडाउन के चलते गरीबों को चारों तरफ से मार झेलनी पड़ी है। उन्हें राहत देने के लिए, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मुफ्त राशन दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें मुफ्त में राशन दिया जाएगा आपको बता दें कि दिल्ली में से करीब 72 लाख परिवार है जिनके पास राशन कार्ड है और सरकार उन्हें राशन देती है ऐसे में इस महीने राशन उन्हें फ्री में दिया जाएगा वही जो लोग गरीबी के चलते राशन कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं उन्हें भी फ्री राशन देने का सरकार ने फैसला लिया है केजरीवाल ने कहा किसके लिए किसी भी तरह के कार्ड की जरूरत नहीं होगी और ना ही उन्हें इनकम का कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत होगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur