नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर है। 34% महंगाई भत्ते के तोहफे के बाद एक बार फिर सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। कर्मचारियों को 2022 के अंत तक दो खुशखबरी और मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AICPI के आंकड़ों के बाद जुलाई में एक बार फिर डीए में 3 से 4% की वृद्धि हो सकती है। वही फिटमेंट फैक्टर पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
LPG Price Hike: महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर फिर 50 रुपए महंगा, जानें नया रेट
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक बार फिर जुलाई में 4% तक बढ़ सकता है। चुंकी AICPI (All India Consumer Price Index) इंडेक्स के मार्च के आंकड़ों में 1 अंक की बढ़ोतरी देखी गई है, ऐसे में डीए में 3 से 4% की वृद्धि होना तय माना जा रहा है, हालांकि अप्रैल, मई, जून के आंकड़े आना बाकी है।अगर एक बार फिर DA बढ़ता है तो यह 37 या फिर 38% हो जाएगा। यदि आने वाले महीनों के आंकड़ों में भी वृद्धि हुई तो DA 38% से भी पार हो सकता है।
इससे अलग अलग कर्मचारियों के लेवल के हिसाब से सैलरी में इजाफा होगा।माना जा रहा है कि सैलरी में 50000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है।इसका लाभ 52 लाख से अधिक कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को मिलेगा।वही पेंशन में भी अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि जुलाई में कर्मचारियों का डीए (DA Hike) कितना बढ़ेगा या फिर कोई नया फॉर्मूला आएगा, इसको लेकर अभी तक केन्द्र सरकार की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है।
कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, 4800 रुपए का बोनस, ये आदेश जारी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इसके अलावा साल के अंत तक केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर भी विचार किया जा सकता है। वर्तमान में कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है और कर्मचारी इसे 3.68 फीसदी (Fitment Factor 3.68 hike) करने की मांग कर रहे है ताकी न्यूनतम वेतन में 8000 की वृद्धि हो सके। यदि आने वाले दिनों में सरकार (Modi Government) इस पर विचार करती है और फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो बेसिक सैलरी 18000 से 26000 हो जाएगी। इसका लाभ 52 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा।वही 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा।अगर इसे बढ़ाकर 3 किया जाता है तो बेसिक सैलरी 21000 रुपए होगी। वही सुत्रों की मानें तो सरकार नया फॉर्मूला लाने की तैयारी में है, जिससे समय समय पर कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई जा सके। इससे पहले 2016 में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया गया था और न्यूनतम बेसिक सैलरी 6,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये की गई थी।
MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने बदली ये व्यवस्था, अब भरना होगा पहले फॉर्म