नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और राहत का तोहफा दे दिया है, जिसके बाद कर्मचारियों और पेंशनरों को 31 प्रतिशत DA/DR वृद्धि का लाभ मिलेगा। इससे हर साल केंद्र सरकार के खजाने पर 9488.74 करोड़ का बोझ बढ़ेगा और करीब 1 करोड़ कर्मचारियों को सैलरी में बड़ा लाभ मिलेगा। DA/DR की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से दिसंबर 2021 तक के लिए लागू होगी।जून के एरियर का फैसला अभी नहीं हो पाया है, लेकिन जुलाई के बाद का एरियर मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि दिवाली से सरकार कर्मचारियों के खाते में यह बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर (Transfer) कर सकती है।
MP School: निजी स्कूलों को लेकर DEO को मिले निर्देश, पोर्टल पर अपलोड करें ये डिटेल्स
दरअसल, केंद्र सरकार साल में दो बार DA में बढ़ोतरी करती है। सरकार हर छह महीने में DA में बढ़ोतरी करती है। जनवरी 2020-21 में महंगाई भत्ता 4-4 परसेंट और जून 2020 में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी। इन तीन उछालों में महंगाई भत्ता कुल 11 परसेंट बढ़ा है और फिर 28% पर पहुंच गया। इसके बाद हाल ही में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता और पेंशनर को DA में 3% की बढ़ोतरी (7th Pay Commission) करके 31% (17+4+3+4+3) कर दिया है। इससे 47 लाख 14 हजार केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख 62 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे। इसके अलावा कर्मचारियों को 3 महीने जुलाई, अगस्त, सितंबर का एरियर (DA Arrear news) का पैसा भी मिलेगा
कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा मक्सी से गिरफ्तार, 6 महीने से चल रहा था फरार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों को सैलरी में कितनी बढ़ोत्तरी होगा और लाभ मिलेगा अगर इसका कैलकुलेशन करें तो 31 प्रतिशत डीए /डीआर बढ़ोत्तरी के बाद 18000 रुपये बेसिक सैलरी वालों के वेतन में 540 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी या सालाना 6,480 रुपये वेतन में बढ़ जाएंगे। वही 31 फीसदी डीए के बाद 56,900 सैलरी वालों की सैलरी में 1,707 बढ़ोत्तरी के साथ 17,639 रुपये महीने भत्ता मिलेगा।इसी तरह सैलरी के हिसाब से इसमें भत्ते का लाभ मिलता जाएगा।डीए के साथ ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) ,रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बढ़ोतरी होगी।
इतना बढ़कर मिलेगा वेतन
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि मूल वेतन 18 हजार रुपए है और 28 फीसदी महंगाई भत्ता के तौर पर 5040 रुपए मिल रहे हैं और 3 फीसदी इजाफे के बाद 5580 रुपए मिलेंगे। मतलब कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपए की बढ़ोतरी होगी।इसी तरह 36000 और 56000 हजार सैलरी वालों को भी लाभ मिलेगा। आप अपने मूल वेतन के आधार पर इसका कैल्कुलेशन कर सकते हैं। जितना ज्यादा मूल वेतन होगा, महंगाई भत्ता भी उसी हिसाब दिया जाएगा। यह उदाहरण के तौर पर कैलकुलेशन किया गया है, फाइनल गणित HRA समेत दूसरे और कई भत्ते जोड़ने के बाद ही आएगा और सैलरी में भी अंतर दिखेगा।