नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Central government employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है। जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ता 4% तक बढ़ सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च के बाद अब AICPI इंडेक्स अप्रैल के आंकड़ों में भी बढ़त देखी गई है, जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का फिर 3 से 4 प्रतिशत तक डीए बढ़ सकता है, हालांकि अभी मई-जून के आंकड़े आना बाकी है, अगर इनमें भी इजाफा होता है तो डीए में 5% तक की वृद्धि हो सकती है।
दरअसल, साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाया जाता है, पहली वृद्धि हो चुकी है और दूसरी जुलाई में होना है, जो की AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करती है। AICPI इंडेक्स द्वारा जनवरी, फरवरी और मार्च 2022 के आंकड़ों के बाद अब अप्रैल के आंकड़े जारी किए गए है। जनवरी-फरवरी में गिरावट और मार्च में 1 पॉइंट के इजाफे के बाद अप्रैल में भी 1.7 अंक की तेजी देखी गई है, जिसके बाद अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है, ऐसे में डीए में 4% तक वृद्धि होना तय माना जा रहा है।
MPPSC: उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, आज आवेदन का आखरी मौका, जुलाई में होगी परीक्षा
वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% डीए मिल रहा है और अभी मई-जून के आंकड़े भी जारी होने बाकी है, जिसके बाद स्पष्ट होगा कि आखिर जुलाई में DA में कितनी वृद्धि होगी। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,अगर AICPI इंडेक्स जून में 129 के आसपास पहुंचता है तो 5% तक महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है। अगर डीए 4 प्रतिशत तक भी बढ़ता है तो यह 34% से बढ़कर अगस्त तक 38% हो जाएगा और कर्मचारियों की सैलरी में 20 हजार से 2.60 लाख तक इजाफा देखने को मिलेगा है।
सैलरी कैलकुलेशन पर एक नजर
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से DA मिलता है, ऐसे में वे अपने हिसाब से सैलरी कैलकुलेशन कर सकते है। महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100। यदि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38% DA होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे और प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 27,312 रुपये बढ़ेंगे यानि कुल सालाना DA 2,59,464 रुपए होगा।
MP News: कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, छुट्टियां कैंसिल, निर्देश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कर्मचारी की सैलरी 18000 है तो 8640 रुपए महीना और 1,03,680 का सालाना लाभ मिलेगा।वही सैलरी 20000 रुपए है तो 4%के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे तो करीब 10 हजार रुपए सालाना बढोतरी होगी। अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है तो महीने में 1262 रुपए और सालाना 15144 डीए मिलेगा।
नोट- यह कैलकुलेशन उदाहरण के तौर पर दर्शाया गया है, इसमें बदलाव भी हो सकता है। केंद्रीय कर्मचारी बेसिक पे ग्रेड के हिसाब से कुल सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।