सरकार का लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, बढ़ेगी सैलरी

cpcss

पटना, डेस्क रिपोर्ट। 7th pay Commission.केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी के बाद राज्यों में भी डीए बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है। महाराष्ट्र और राजस्थान के बाद अब बिहार की नीतिश कुमार सरकार (Bihar Nitish Kumar Government) ने अपने 7.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।राज्य सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनरों के डीए/डीआर में 3% की बढ़ोतरी की है। इस फैसले से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।

MP: कांग्रेस को बड़ा झटका, MLA बने रहेंगे सचिन बिरला, सदस्यता खत्म करने की अर्जी खारिज

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Bihar Cabinet Meeting) में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। बिहार  सरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और मंहगाई राहत में 3% की वृद्धि की है, जिसके बाद राज्य कर्मियों का डीए और डीआर केन्द्र के कर्मचारियों के समान अब 31 प्रतिशत की बजाय 34% महंगाई भत्ता हो गया है। यह 1 जनवरी 2022 से लागू होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)