नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मंहगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ने का फायदा मिलने वाला है और सैलरी में 22500 रुपए की बढोत्तरी होगी। इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा 25 फीसदी डीए बढ़ाए जाने पर महंगाई भत्ता 164 फीसद से 189 फीसद हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है।हालांकि फायदा उन कर्मचारियों (Government Employee) को मिलेगा जो 7 पे कमीशन के तहत नहीं आते।
MP School : स्कूल खुलने से पहले पढ़े यह नियम, ऐसी रहेगी पूरी व्यवस्था, निर्देश जारी
दरअसल, हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 28 फीसदी बढ़ोत्तरी की है, लेकिन जो कर्मचारी 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission )में नहीं आते उन्हें यह फायदा नहीं मिला, ऐसे में सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSEs) और भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। हाल ही में इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिसके तहत सैलरी में बंपर उछाल आने वाला है और वेतन 22500 रुपए बढ़कर मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छठे वेतन आयोग के तहत अब इन कर्मचारियों को 164 फीसदी के बजाय 189 फीसदी DA मिलेगा। इंडियन रेलवे औरसेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी के साथ बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा और दो महीने का एरियर भी मिल सकता है। इसके तहत इन कर्मचारियों को 1750 रुपए महीने से लेकर 22500 रुपए महीने तक फायदा होगा।
ऐसे समझे पूरा गणित
6th Pay Commission में अधिकतम बेसिक पे 90000 रुपए महीना है। इस पर 164 फीसदी की दर से DA 147600 रुपए है। अब 25 फीसदी DA बढ़ने से 189 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन होगी, ऐसे में अधिकतम बेसिक पे 90000 रुपए पर कुल डीए 170100 रुपए महीना होगा, इस तरह 22500 रुपए की वेतन में बढोत्तरी होगी। वहीं, 6th CPC में न्यूनतम बेसिक पे 7000 रुपए महीना है, ऐसे में इनके महंगाई भत्ते में 1750 रुपए का इजाफा होगा।
डीए कैलकुलेट करने का फॉर्मूला
- 6th CPC DA Percentage = (12 Monthly Average – AICPI Avg) / AICPI Avg x 100
- मिनिमम बेसिक सैलरी = 7000 रुपए महीना
- अधिकतम बेसिक पे = 90000 रुपए महीना
- अधिकतम सैलरी का अंतर- 170100- 147600= 22500 रुपए