DA के बाद मिलेगा कर्मचारियों को एक और तोहफा! बढ़ेगी मिनिमम सैलरी, खाते में आएंगे 63000, जानें अपडेट

Pooja Khodani
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियो-पेंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते और बोनस का तोहफा मिल गया है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 50000 से 2 लाख तक सालाना इजाफा हुआ है। 38% डीए के बाद अब केन्द्रीय कर्मचारियों को एक और सौगात मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने का विचार कर रही है।

MP: हजारों कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, 2 माह नहीं होंगे तबादले, जानें कारण

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सातवें वेतन आयोग के तहत मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी को एक बार फिर बढाया जा सकता है।वर्तमान में 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) 2.57 गुना है और बेसिक सैलरी 18000 है। वही 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को 3.68 फीसदी कर मिनिमम बेसिक सैलरी को बढ़ाकर 26000 रुपए किया जा सकता है ।इससे न्यूनतम बेसिक सैलरी में 8000 की बढोतरी होगी । वैसे एक प्रस्ताव ये भी है कि सरकार न्यूनतम सैलरी 21,000 रुपये भी कर सकती है.

लंबे समय से केन्द्रीय कर्मचारी बेसिक सैलरी बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की मांग कर रहे है, चुंकी फिटमेंट फैक्टर केन्द्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी तय करने का एक पैमाना है। 7वें वेतन आयोग में जो Pay matrix बने है वे Fitment factor पर बेस्‍ड हैं, ऐसे में कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल माना जाता है। इस फैक्टर के कारण ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी होती है।इसका 52 लाख कर्मचारियों को बेसिक सैलरी में 50000 से 96000 तक लाभ मिलेगा ।

IMD Alert: चक्रवात का प्रभाव, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, पर्वतों पर बर्फबारी, बढ़ेगी ठंड, जानें पूर्वानुमान

सुत्रों की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में 3 गुणा इजाफे पर सहमति बन सकती है, हालांकि इस पर कोई भी फैसला अगले साल बजट के बाद ही होगा। इसके लिए ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा, जिसे सरकार को शेयर किया जाएगा।वही अगले महीने फिटमेंट फैक्टर को लेकर एक बैठक भी हो सकती है।हालांकि अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।  फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को न्‍यूनतम सैलरी के तौर पर 18000 रुपये म‍िलते हैं वहीं अधिकतम सैलरी 56,900 रुपये म‍िलती है।

किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी

  • उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा।
  • 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा।
  • 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21000X3 = 63,000 रुपये होगी।सरकार इस पर सोच विचार कर अगले साल के बजट के बाद फैसला ले सकती है।
  • आखिरी बार 2017 में एंट्री लेवल बेसिक पे 7000 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 18000 रूपये की गई थी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News