मुंबई| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनके फेन्स अपने स्टार के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं| इस बीच अमिताभ की बहु और अभिषेक की पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bacchan) और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं| इस तरह बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। जया बच्चन, श्वेता नंदा और उनके दोनों बच्चे कोरोना टेस्ट में निगेटिव निकले।
इससे पहले किए गए रैपिड टेस्ट में ऐश्वर्या, उनकी बेटी और जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया था, लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट में ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं| जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव है| ऐश्वर्या और आराध्या की रैपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव आई थी लेकिन उनके स्वाब टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खबर है कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है| रिपोर्ट के मुताबिक उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं है जिस वजह से वे घर पर रह सकते हैं| हालाँकि परिवार के अन्य लोगों से उन्हें दूरी बनाये रखनी होगी|
बिग बी अमिताभ बच्चन और अभिषेक को शनिवार को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। देश भर में उनके चाहने वाले अपने स्टार के लिए दुआएं कर रहे हैं| आम से लेकर खास तक उनके स्वास्थ को लेकर चिंतित है| इस बीच खबर यह भी है कि नानावटी हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से समय-समय पर अमिताभ बच्चन का हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। बच्चन परिवार की तरफ से ही अमिताभ और अभिषेक के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी।