अहमदाबाद, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात (Gujarat) में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हर पार्टी ने चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वोट बैंक हासिल करने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) का एक बयान जमकर बवाल मचा रहा है। इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर अपशब्द कहे हैं जिसका वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी ने इटालिया के बयान की निंदा करते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।
भाजपा नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने अपने ट्विटर से एक पोस्ट किया है। पोस्ट में गुजरात अध्यक्ष पीएम मोदी के दौरे को नौटंकी बताते दिखाई दे रहे हैं और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इटालिया ने यह भी कहा है कि क्या इसके पहले किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी नौटंकी की है।
Must Read- चलती कार में अचानक लगी आग, जिंदा जली महिला, पति 70 प्रतिशत झुलसा
Gopal Italia, Kejriwal’s right hand man and AAP Gujarat’s President, stoops to Kejriwal’s level, calls Prime Minister Modi “नीच”।
Using such profanities and abusing Gujarat’s pride and son of the soil is an insult to every Gujarati, who has voted for him and the BJP for 27 years. pic.twitter.com/5J2k8Ibmwv— Amit Malviya (@amitmalviya) October 9, 2022
गोपाल इटालिया के वीडियो को शेयर करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि केजरीवाल का दाहिना हाथ और गुजरात में आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया केजरीवाल के स्तर तक गिर चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे हैं। पीएम मोदी को गाली देना गुजरात के गौरव और हर उस गुजराती का अपमान हुआ जो 27 सालों से बीजेपी को वोट दे रहा है।
Tomorrow I and @BJP4Delhi is going file a complaint in police station against @Gopal_Italia .
U r calling prime minister @narendramodi “neech” .
Also using language like “C” in public . @BJP4Delhi @blsanthosh— Harish Khurana (@HarishKhuranna) October 9, 2022
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब गोपाल इटालिया ने इस तरह का बयान दिया है। पहले भी विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं। भगवान कृष्ण को लेकर भी उन्होंने विवादित बात कही थी जिसके बाद द्वारका में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उनका वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने भी ट्वीट के जरिए कहा है कि वह इटालिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाएंगे।