भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के फ्री वैक्सीन (free vaccine) का एलान किया था। जिसके बाद अब सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को एक बड़ा ऑर्डर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को 44 करोड़ वैक्सीन बनाने के ऑर्डर दिए हैं। नीति आयोग के सदस्य वी के पाल ने दिसंबर तक 44 करोड़ खुराक है मिल जाएगी। जिसकी जानकारी ट्वीट कर साझा की है।
यह भी पढ़ें…सिंधिया समर्थकों की पूरी हो सकती है आस, बुधवार को भोपाल आएंगे महाराज
25 करोड़ कोविड शील्ड, 19 कोवैक्सीन के दिए ऑर्डर
सरकार ने टीका बनाने वाली कंपनियों को 25 करोड़ को कोविड शील्ड (covid shield) और 19 करोड़ कोवैक्सीन ( Covaxin ) बनाने के ऑर्डर दिए हैं बता दें कि इस आर्डर का 30 परसेंट रकम सरकार ने कंपनियों को एडवांस में भी दे दी है। वही इसके साथ केंद्र ने बायोलॉजिकल ई वैक्सीन की 30 करोड़ खुरा को काफी आर्डर दिया है। जिनके मिलने की संभावना सितंबर तक बताई जा रही है। नीति आयोग के सदस्य वी के पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि हम बायोलॉजिकल ई द्वारा उनके टीके की कीमत की घोषणा करने का इंतजार करना चाहिए।
.@MoHFW_INDIA has placed an order with Serum Institute of India for 25 crore doses of #Covishield & with Bharat Biotech for 19 crore doses of #Covaxin
30% advance amount for the same is being released to these manufacturers.#LargestVaccineDrive
Read: https://t.co/v9xLXUsw5c pic.twitter.com/FqMUgFlyp0
— PIB India (@PIB_India) June 8, 2021