नई दिल्ली| पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है, सीमा से लगे सभी इलाकों और हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया| इस बीच जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में एक भारतीय वायुसेना का एक चॉपर क्रैश हो गया। MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर जम्मू-कश्मीर के कलान गांव में क्रैश हो गया है| कलान गांव बडगाम से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| इस दुर्घटना में दो पायलट के शहीद होने की सूचना है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है| पहले इसे लड़ाकू विमान बताया जा रहा था, लेकिन स्तिथि साफ़ होने के बाद जानकारी सामने आई है कि चॉपर क्रैश हुआ है| |
यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है| इस चॉपर ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी| खबर है कि चॉपर के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। यह एक खेत में गिरा था। कहा जा रहा है तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। इसमें दोनों पायलट की मौत होने की सूचना है। श्रीनगर के रनवे को बंद कर दिया गया है और सामान्य फ्लाइट्स रोक दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों टीवी न्यूज़ चैनलों को बताया है कि चॉपर नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और चॉपर क्रैश हो गया| इसमें आग लग गई| मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है|
– श्रीनगर का हवाई अड्डा नागरिक विमानों के लिए रोक दिया गया है। अब यहां से सिर्फ सेना के विमान ही उड़ान भरेंगे। देशभर के हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा गया है।
-मालूम हो, भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इमरान खान और उनके मंत्री कह रहे हैं कि पाक बदला लेगा। भारतीय सेना अलर्ट पर है।