कल से मोबाइल पर सुनाई नहीं देगी अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून, जानिये क्या है वजह

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना काल में मोबाइल से फ़ोन लगाते ही सुनाई देने वाली अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) की कॉलर ट्यून (Caller Tune) अब नहीं सुनाई देगी| जब भी आप फोन करते हैं तो कोरोना (Corona) को लेकर जागरूकता सन्देश देते हुए अमिताभ बच्‍चन की आवाज आती है| अब ऐसा नहीं होगा, फोन करने पर अब कोरोना टीकाकरण की नई कॉलर ट्यून सुनाई दिया करेगी। नए कॉलर ट्यून में एक महिला की आवाज है और इसका उपयोग COVID-19 टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूकता के लिए किया जाएगा।

दरअसल, शुक्रवार 15 जनवरी से अमिताभ बच्चन की जगह महिला आर्टिस्ट की आवाज में कॉलर ट्यून सुनाई देगी| कोरोनाकाल में पिछले कई महीनों से अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना संक्रमण से सम्बंधित संदेश दिया जा रहा है| जिसके खिलाफ लोगों का आक्रोश भी सामने आया था, लोगों ने सोशल मीडिया पर बिग बी की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने की भी मांग की थी|

पिछले दिनों यह मामला अदालत भी पहुंच गया। दिल्‍ली हाई कोर्ट में इसे हटाने को लेकर एक याचिका भी लगाई गई थी। यह मांग उठाई गई थी कि कोरोना काल में जिन लोगों ने इस महामारी से बचाव के लिए काम किया है, उनके सम्‍मान में यदि उनकी कॉलर ट्यून लगाई जाती तो यह बेहतर होता। जुलाई में अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित भी हुए थे| कॉलर ट्यून के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का सरकार का मकसद रहा है, लेकिन देश मे अब कोरोना वैक्सीन शनिवार से लगने वाली है तो अब केंद्र सरकार का फोकस कोरोना का टीका है| ऐसे में अब COVID-19 टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूकता के लिए किया जाएगा।  जब आप किसी को फोन करेंगे तो कोरोना टीकाकरण से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनाई देगी। नई कॉलर ट्यून हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही होगी और ये जसलीन भल्ला की आवाज में होंगी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News